Tuesday, 2 September 2014

दर्द भरी खबर ISIS के वीडियो में अमेरिका के एक अन्य पत्रकार का सिर कलम करने का दावा...


दर्द भरी खबर ISIS के वीडियो में अमेरिका के एक अन्य पत्रकार का सिर कलम करने का दावा..

सीरिया और इराक के आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया जिसमें दावा किया गया है कि अमेरिका के एक अन्य पत्रकार स्टीवन सोटलोफ का सिर कलम कर दिया गया है.
अमेरिका के अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका की खुफिया एजेंसियां वीडियो की वास्तविकता की जांच कर रही हैं.
वीडियो का शीषर्क है, 'अमेरिका को दूसरा संदेश'. इसमें सेटलॉफ का सिर काटते हुए दिखाया गया है. पत्रकार को यह कहते हुए दिखाया गया है कि वह इराक में अमेरिकी दखल की 'कीमत चुका रहे हैं'. इसने ब्रिटेन के बंदी डेविड हेन्स की जिंदगी पर भी खतरा बताया है.
यह खबर व्हाइट हाउस की डेली होने वाली प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फैली.
व्हाइट ने कांफ्रेंस में बताया, 'मैंने आज इन खबरों को नहीं देखा. मेरा मानना है कि जब मैं यहां आया उसके कुछ मिनट के अंदर ही यह सब हुआ होगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने सोटलॉफ को बचाने के प्रयास में काफी समय और संसाधन लगाया. उन्होंने कहा, 'मैं वीडियो या खबर की प्रामाणिकता की पुष्टि कर पाने की स्थिति में नहीं हूं.see more