Tuesday, 14 October 2014

7वीं क्लास की छात्रा का लगातार 5 महीने तक रेप

एक चायवाले की बची के साथ हुई 5 महीने तक रेप .

गोपालगंज
बिहार के गोपालगंज जिले के एक सरकारी स्कूल में सातवीं क्लास में पढ़ने वाली एक लड़की के साथ पड़ोस में रहने वाला चाय दुकानदार चार-पांच महीने से रेप कर रहा था। यह बात सामने तब आई जब स्कूल में लड़की की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह रोने लगी। स्वास्थ्य जांच में उसे गर्भवती बताया गया। पुलिस के मुताबिक 11 साल की लड़की से पड़ोसी चाय दुकानदार नरेश मदेसिया पिछले चार-पांच महीने से रेप कर रहा था। इसी दौरान वह गर्भवती हो गई।

पीड़ित लड़की ने रेप की जानकारी अपनी मां को दी थी, मां ने जब चाय दुकानदार से पूछताछ की तो उसने उलटे छात्रा की मां को मारपीट कर भगा दिया। बताया जाता है कि चाय दुकानदार ने छात्रा की मां के मंदबुद्धि होने का फायदा उठाया। स्कूल में स्वास्थ्य जांच होने के बाद छात्रा के गर्भवती होने की बात सामने आते ही ग्रामीणों को भी इसकी सूचना मिल गई।

ग्रामीण आरोपी चाय दुकानदार की खोज में उसकी दुकान पर गए, लेकिन भनक लगते ही वह फरार हो गया। गोपालगंज के एसपी अनिल कुमार ने मंगलवार को बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर गोपालगंज महिला थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही See More

चुस्त कपड़ो के कारण होते हैं लडकियों का रेप

चुस्त कपड़े  उकसाते हैं अपराधियों को ,लडकियों को रेप के लिए.

कर्नाटक की लिंगायात समुदाय की धर्मगुरु के लड़कियों के भड़काऊ कपड़ों को रेप की बड़ी वजहों का कारण बताने वाले बयान से बवाल मच गया है. यही नहीं, माथे महादेवी ने सरकार से वेश्यावृत्ति को लीगल करने की अपील भी की है, जिससे रेप की घटनाओं पर काबू पाया जा सके.
कर्नाटक में इस धर्मगुरु के लड़कियों के भड़काऊ कपड़े के बयान से हंगामा मच गया है. सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्‍थान इस बयान के विरोध में अपनी आवाज उठा रहे हैं. छात्र भी जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. महादेवी उत्तर कनार्टक के कूडाला संगम में लिंगायत के धार्मिक केंद्र बसावा धर्मपीठ की पीठाध्‍यक्ष हैं.

महादेवी ने उत्तर कर्नाटक के धारवाद में लड़कियों के पहनावे पर कहा, 'लड़कियां जितना भड़काऊ कपड़े पहनेंगी रेप के मामले उतने ही बढ़ते जाएंगे. लड़कियों को पश्चिम के कपड़ों का त्‍याग कर देना चाहिए और ऐसे कपड़े पहनने चाहिए, जिससे उनकी संस्‍कृति झलके. आज के युवाओं में सांस्‍कृतिक मूल्‍यों की कमी है.' उन्‍होंने कहा, 'लड़कियों के चुस्‍त कपड़े अपराधियों को रेप करने के लिए उकसाते  See More


Monday, 13 October 2014

हमीरपुर के अस्पताल में जन्मा अद्भुत बच्चा, हर कोई हैरान

हमीरपुर के अस्पताल में जन्मा अद्भुत बच्चा, हर कोई हैरान.

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राजकीय महिला अस्पताल में एक महिला ने अद्भुत बच्चे को जन्म दिया है. नवजात को देखकर परिजन ही नहीं, अस्पताल के कर्मचारी भी हैरान रह गए.
दरअसल, बच्चे का सिर आधा-अधूरा है और उसके कान भी बड़े हैं. इस बच्चे को देखने के लिए रविवार को लोगों का तांता लगा रहा. हमरामऊ कानपुर निवासी सुनील की पत्नी प्रसव पीड़ा होने पर शनिवार को हमीरपुर के महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी रात उसने ऐसे बच्चे को जन्म दिया, उसे देखकर अस्पताल के डॉक्टर भी दंग रह गए. परिजन इस बच्चे को लेकर मायूस दिखे, क्योंकि बच्चे का सिर पूरा नहीं बना है और कान बड़े हैं.

एक नर्स ने बताया कि जब यह बच्चा पैदा हुआ, तो एक बार भी रोया नहीं. जच्चा और बच्चा दोनों फिलहाल स्वस्थ हैं. इस अद्भुत बच्चे के बारे में अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरएस यादव का कहना है कि बच्चा स्वस्थ है, मगर उसका सिर अधूरा है. गर्भ में यह बच्चा ठीक से विकसित नहीं हो पाया. इसके सिर का इलाज किया जाएगा See More
note:this is original linkhttp://tinyurl.com/http-addtf-com

Sunday, 12 October 2014

HUDHUD

आज का खबर हुदहुद तूफान के बाद अब भारी बारिश की चेतावनी, बिहार-झारखंड तक असर.

हुदहुद तूफान के बाद तेज बारिश से मुश्किलें बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे तक बारिश होती रहेगी. छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में भी बरसात हो रही है. समंदर में लहरें उठने से बंगाल के ईस्ट मिदनापुर में एक नाव पलट गई. हालांकि, किसी नुकसान की खबर नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हुदहुद के मद्देनजर बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों से बात कर वहां के हालात की जानकारी ली है.
झारखंड के चाईबासा में हुदहुद तूफान का असर दिखा है. तूफान की वजह से कई जगहों पर पेड़ गिर गए है वहीं बिजली सप्लाई बंद होने की वजह से पूरे इलाके में अंधेरा पसरा है. छत्तीसगढ़ के बस्तर में बच्चों के स्कूल बंद किए गए है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया है. वाराणसी में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
तूफान से आंध्र और ओडिशा में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. विशाखापत्तनम में सड़क से लेकर एयरपोर्ट तक भारी तबाही मची है. शहर के 70 फीसदी इलाके में बिजली गुल है.

हुदहुद तूफान के बाद तेज बारिश का दौर जारी है. आंध्र प्रदेश और ओडिशा में हवा की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम हो रही है. हवा की रफ्तार अब 70 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई है.
आंध्र प्रदेश के चार जिलों- विशाखापट्टनम, विजयनगरम, श्रीकाकुलम और पूर्वी गोदावरी में तूफान का सबसे ज्यादा असर हुआ है. तूफान की वजह से बिजली सप्लाई और मोबाइल सेवा पर भी असर हुआ है. कई जगह मोबाइल टावरों को भी नुकसान पहुंचा है.

विशाखापट्टनम में तूफान से कई जगहों पर पेड़ गिर गए. सड़कों पर यातायात बाधित है. विशाखापट्टनम एयरपोर्ट को भी भारी नुकसान पहुंचा है. यहां बोर्ड और छत का हिस्सा गिर गया है.

तूफान की वजह से विशाखापत्तन में खेला जाने वाला भारत-वेस्टइंडीज वन-डे रद्द हो गया है. तीसरा वन-डे मैच मंगलवार को होना था.
ओडिशा के 10 जिलों से करीब दो लाख लोगों को तटीय इलाकों से हटाया गया. ओडिशा में रातभर भारी बारिश और तेज आंधी चलती रही. यहां के 10 जिलों से 207286 लोगों को बचाया गया. गोपालपुर में तेज हवाओं ने कोहराम मचाया. तूफान से कई पेड़ उखड़ गए हैं.

राज्य में तूफान की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई. जान माल के नुकसान का अनुमान लगाना मुश्किल है. चक्रवाती तूफान की वजह से कई ट्रेनें रद्द हुईं. रेलवे ने कहा कि आज तीन ट्रेनों की सेवा बहाल हो सकती See More
this is original linkhttp://tinyurl.com/http-dtrtt-com


Saturday, 11 October 2014

आज पीएम ने शुरू की सांसद आदर्श ग्राम योजना, कार्यक्रम में नहीं आया शिवसेना का कोई सांसद

आज पीएम ने शुरू की सांसद आदर्श ग्राम योजना, कार्यक्रम में नहीं आया शिवसेना का कोई सांसद.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत हर सांसद को एक गांव गोद लेना होगा. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में योजना की शुरुआत करते हुए पीएम ने कहा कि हर एमपी के नेतृत्व और प्रयत्न से एक साल में 800 गांवों का कायाकल्प होगा.
सांसद आदर्श ग्राम योजना कार्यक्रम में बीजेपी-शिवेसना की दूरी साफ नजर आई. इस कार्यक्रम में शिवसेना का एक भी सांसद नहीं पहुंचा. जबकि कांग्रेस के 3 सांसद कार्यक्रम में शरीक हुए.

मोदी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर इस योजना की शुरुआत की. योजना के तहत हर सांसद एक गांव को गोद लेगा. लेकिन शर्त ये है कि जो सांसद जो भी गांव चुनेंगे वो गांव सांसद या उनकी पत्नी का नहीं होगा. इस योजना का ब्लू प्रिंट ग्रामीण विकास मंत्रालय ने तैयार किया है.

'हुक्म से नहीं, प्रेरणा से कराएं काम'

पीएम ने सांसदों से कहा कि वे वोट, जाति और सभी बंधन से ऊपर उठकर गांव का विकास करें, लेकिन ससुराल या अपना गांव गोद ना लें. मोदी ने कहा कि हुक्म से नहीं, प्रेरणा से काम कराएं. उन्होंने कहा, 'ये रुपए पैसे वाली योजना नहीं है, बल्कि लोगों की भागीदारी की योजना है. इसे इसी सोच के साथ आगे बढ़ाया जाए.'
मोदी ने कहा कि यदि करीब 800 सांसद साल 2019 तक तीन-तीन गांवों का विकास करें तो 2500 गांवों का विकास हो जाएगा. उन्होंने कहा, 'मैं भी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक गांव का चयन करूंगा. दिशानिर्देश मिले हैं, इस पर विचार करेंगे और फैसला लेंगे. मुझे भी एक गांव गोद लेना है. वाराणसी के लोगों से बात करूंगा, गांव जाऊंगा, उसके बाद तय करुंगा कि कौन सा गांव गोद लेना है.' नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार 14 अक्टूबर को वाराणसी जा रहे हैं.
पीएम ने कहा कि देश के विकास का मॉडल आपूर्ति से संचालित है. हम इसे बदलकर मांग से संचालित बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'आइए, ऐसा माहौल बनाएं जहां हर किसी को अपने गांव पर गर्व see more
note:this is orinal posthttp://tinyurl.com/qynuths


हरियाणा में किसी पार्टी को नहीं मिलेगा बहुमत, सट्टा बाजार का दावा

हरियाणा में किसी पार्टी को नहीं मिलेगा बहुमत, सट्टा बाजार का दावा.

हरियाना  विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलने के आसार नहीं हैं. यह मानना है वहां के सट्टा बाजार का. सट्टा बाजार के सूत्रों से अंग्रेजी अखबार 'इकोनॉमिक टाइम्स' को मिली खबर के अनुसार बीजेपी को सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे.
सट्टा बाजार के अनुसार हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के एक बयान से वोटरों के मिजाज पर फर्क पड़ा है. चौटाला ने कहा था कि वह जेल में रहकर भी मुख्यमंत्री का दायित्व निभाएंगे. इस बयान के बाद गैर जाट वोटर, खासकर पढ़े-लिखे लोग, उनकी पार्टी के खिलाफ हो गए हैं.
सटोरियों का कहना है कि कोई भी अकेली पार्टी वहां बहुमत हासिल करती नहीं दिखती है. हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा के ही आसार हैं. उनके अनुसार बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी होगी और उसके पास 28 से 32 सीटें होंगी. हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस के पास 25 के करीब सीटें होंगी. चौटाला की पार्टी इंडियन नेशनल लोक दल बड़ी मुश्किल से 25 सीटें ला पाएगी.
सटोरियों का कहना है कि हाल के महीनों में कांग्रेस ने अपनी स्थिति सुधारी है. नरेंद्र मोदी की रैलियों से कांग्रेस की संभावनाओं पर फर्क पड़ा है लेकिन वह 5 से 10 प्रतिशत से ज्यादा नहीं है.
सटोरियों ने कुलदीप बिश्नोई और उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई की जीत का भी दावा किया है. लेकिन यह भी कहा है कि उनकी पार्टी हरियाणा जनहित कांग्रेस को छह से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी.
दावा किया जा रहा है कि उचाना सीट पर सबसे दिलचस्प मुकाबला होगा जहां चौटाला के पोते दुष्यंत चौटाला खड़े हैं. उनके खिलाफ चौधरी बीरेन्दर सिंह की पत्नी प्रेमलता खड़ी हैं. प्रेमलता में काफी क्षमता है. हाल ही में बीरेन्दर सिंह ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा  See More
note:this is original link herehttp://tinyurl.com/http-gdfg-com






आज विशाखापट्टनम के 470 किलोमीटर पास पहुंचा हुदहुद तूफान, सुबह से तेज बारिश व हवा की आशंका

आज विशाखापट्टनम के 470 किलोमीटर पास पहुंचा हुदहुद तूफान, सुबह से तेज बारिश व हवा की आशंका.

समुद्री तूफान को एक पक्षी का नाम मिला और वो बन गया हुदहुद. अब हुदहुद की दहशत हिंदुस्तान के समुद्री इलाकों फैल गई है. हर कोई डरा हुआ है कि न जाने कब समुद्र की लहरें विकराल रूप धारण कर लें.
मौसम वैज्ञानिकों से लेकर राज्य सरकारों तक, हुदहुद का हाई अलर्ट जारी कर चुकी हैं. खास बात यह है कि ये चक्रवात हर घंटे प्रचंड रूप ले रहा है और हिंदुस्तान की हदों की तरफ बढ़ रहा है. अब खतरा घनी आबादी पर मंडरा रहा है.
दिल्ली स्थ‍ित मौसम विभाग के साइक्लोन सेंटर के डायरेक्टर एम महापात्र ने कहा, 'हमारी आशंका है कि ये पश्चिम व उत्तर-पश्चिम दिशा पर गति से आगे बढ़ रहा है. धीरे-धीरे अगले 24 घंटों में यह भयावह होगा.
बंगाल की खाड़ी में मंडरा रहा हुदहुद तूफान अपनी तबाही का ट्रेलर दिखा चुका है. विनाश का तूफान अंडमान निकोबार को पार कर चुका है. हुदहुद ने अंडमान-निकाबोर में काफी तबाही मचाई. हवाएं इतनी तेज थीं कि पेड़ उखड़ गए, सड़कें टूट गईं. इसके साथ बिजली और फोन की व्यवस्था भी ठप हो गई. अब यह तूफान पश्चिम-उत्तर, पश्चिम की तरफ तेजी से बढ़ रहा है.
हुदहुद दहशत इसलिए बन चुका है, क्योंकि जिस दिशा में विनाश का यह तूफान बढ़ रहा है, वहां घनी आबादी है. यानी पेड़ गिरने से,
बिजली, और संचार लाइने ध्वस्त हो सकती हैं. सबसे बड़ा खतरा, उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा पर है.

20 लाख की आबादी पर खतरा

सबसे बड़ा खतरा यही है कि हुदहुद आंध्र प्रदेश में 20 लाख से ज्यादा आबादी वाले विशाखापट्टनम से सीधे टकरा रहा है. सच्चाई यही है कि 12 अक्टूबर को जब हुदहुद हिंदुस्तान में दस्तक देगा, हवाओं की रफ्तार तूफानी होगी, तबाही की बारिश होगी, तो बिजली, सड़क, पेड़ सब ध्वस्त हो सकते हैं. 12 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश व ओडिशा को 12 घंटे सावधान रहने की जरूरत है.
हिंदुस्तान में हुदहुद ने दहशत की तारीख भी मुकर्रर कर दी है. 12 अक्टूबर को जिस वक्त घड़ी में सुबह के करीब साढ़े पांच बजेंगे, समुद्री इलाके थर्रा उठेंगे. भविष्यवाणी कुछ ऐसी है.
मौसम विभाग की मानें, तो बंगाल की खाड़ी में मंडरा रहे चक्रवाती तूफान हुदहुद ने आंध्र प्रदेश विशाखापटनम की तरफ रुख कर लिया है. 12 अक्टूबर को हुदहुद विशाखापट्टनम से टकराएगा. फिर हुदहुद आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी, ईस्ट गोदावरी, विशाखापट्टनम और विजयनगरम होते हुए श्रीकाकुलम की हदों में घुस जाएगा. यहां 24 से 25 सेंटीमीटर यानी भयानक बारिश हो सकती है. इसके साथ-साथ, दक्षिणी ओडिशा के गंजाम, गजपति, कोरापुट और मल्कानगिरी में तबाही के निशान छोड़ सकता है.
उत्तरी आंध्र प्रदेश और ओडिशा में हुदहुद की दहशत से राज्य सरकारें भी अलर्ट हो चुकी हैं. विशाखापटनम में तबाही के हुदहुद से बचने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं. ओडिशा के मुख्यमंत्री किसी भी आपदा से निपटने के लिए बैठकें कर रहे हैं.
समुद्री तुफान हुदुहुद के अंदर हवाओं की रफ्तार 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. हम आपको बता दें कि 11 तारीख के आते ही हुदहुद और भी ताकतवर हो जाएगा. इसके भीतर हवाओं की रफ्तार 130 से बढ़कर 140 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच जाएगी. यह कभी-कभी 155 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार को भी छू सकती है.
दहशत का समुद्री तूफान इस वक्त विशाखापटनम से 500 किलोमीटर दूर है, लेकिन उत्तरी आंध्र प्रदेश से लेकर, दक्षिणी ओडिशा के तमाम ज़िलों में चेतावनी जारी कर दी गई है.
ओडिशा के गंजम जिले के बिनचपल्ली में हुदहुद से बचने के लिए तैयारियां चल रही हैं. मॉक ड्रिल की जा रही है, ताकि हुदहुद के खौफ का खात्मा हो जाए. लोगों को सिखाया जा रहा है कि कैसे चक्रवाती तूफान से बचना है, लाइट जाने पर क्या करना है, तबाही से लोगों को कैसे बचाना है.
हुदहुद दहशत और तबाही का नाम बन चुका है. हिंदुस्तान में हर कोई हुदहुद के नाम से भी कांप रहा है, लेकिन जानिए कि चक्रवाती तूफान का नाम हुदहुद क्यों पड़ा. हुदहुद नाम ओमान ने दिया है. ये अरबी शब्द है. हुदहुद एक पक्षी है, जिसका वहां के पवित्र धर्मग्रंथों में जिक्र किया गया है. यह इजरायल का राष्ट्रीय पक्षी भी है.
अब नाम पड़ने के पीछे की वजह भी जान लीजिए. विश्व मौसम संगठन और युनाइटेड नेशंस इकोनॉमिक एंड सोशल कमीशन फॉर एशिया एंड पैसिफिक के जरिए जारी की जाने वाली प्रक्रियाओं के तहत किसी भी चक्रवात का नाम रखा जाता है.
आठ उत्तरी भारतीय समुद्री देश एक साथ मिलकर आने वाले चक्रवातों के 64 नाम तय करते हैं, जिनमें हर देश के आठ नाम होते हैं. जैसे ही चक्रवात इन आठ देशों के किसी हिस्से में पहुंचता है, सूची से अगला दूसरा सुलभ नाम इस चक्रवात का रख दिया जाता है. इस प्रक्रिया के चलते तूफान की आसानी से पहचान और बचाव अभियानों में मदद मिलती है. ये आठ देश हैं- बांग्लादेश, भारत, मालदीव, म्यांमार, ओमान, पाकिस्तान, श्रीलंका और थाइलैंड.
note:this is original post herehttp://tinyurl.com/http-drth-com

Friday, 10 October 2014

आज 5 दिन बाद बंदूक की भाषा समझा पाकिस्तान, मौजूदा हालात पर रिजिजू ने बुलाई बैठक

आज 5 दिन बाद बंदूक की भाषा समझा पाकिस्तान, मौजूदा हालात पर रिजिजू ने बुलाई बैठक.

पांच दिन की नापाक हरकत के बाद "पाकिस्तान" को बंदूक की भाषा समझ आ गई है. भारतीय जवानों के जोरदार जवाब के बाद सरहद पर बीती रात खामोशी से गुजरी और सीमापार से गोलीबारी नहीं हुई. सीमा के मौजूदा हालात पर गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने बैठक बुलाई है. बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और बीएसएफ के डीजी डी के पाठक भी मौजूद हैं.
सरकार के कड़े रुख के बाद सरहद पर गुरुवार की रात खामोशी से गुजरी और गोलाबारी नहीं के बराबर हुई. गुरुवार रात साढ़े आठ बजे सांबा बॉर्डर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हुई थी, लेकिन जवाबी कार्रवाई के बाद शांति है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीएसएफ को सिर्फ जवाबी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

हीरानगर सेक्टर के कठुआ में अब तक की गोलाबारी की वजह से लोग अपने घर छोड़ कर गए है. जिला प्रशासन ने बस भेजकर लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर भेज दिया है.
सरहद पर गोलीबारी की घटनाएं सामने आने के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर अपने देश में दबाव बढ़ रहा था. शरीफ ने आज नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक बुलाई See More
note:this is original postohttp://tinyurl.com/http-hgh-com

Thursday, 9 October 2014

अमिताभ बचन 72वें जन्मदिन पर प्रशंसकों को देंगे डिजिटल उपहार

अमिताभ बचन 72वें जन्मदिन पर प्रशंसकों को देंगे डिजिटल उपहार.

महानायक अमिताभ बच्चन की अपने 72वें जन्मदिन (11 अक्टूबर) पर प्रशंसकों को चौंकाने की योजना है. वह शनिवार को कुछ सौभाग्यशाली प्रशंसकों को निजी वीडियो संदेश और डिजिटल ऑटोग्राफ पोस्टर भेजेंगे.
अमिताभ बुधवार से शुरू हो रहे 'एबी72 विशिज' पर उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वालों और ट्विटर पर उन्हें 'फॉलो' करने वाले को जवाब देंगे. इन भाग्यशाली प्रशंसकों को विशेष रूप से अमिताभ के ऑटोग्राफ वाला पोस्टर मिलेगा. इसके अलावा प्रशंसकों में से एक को बिग बी द्वारा विशेष रूप से रिकॉर्ड किया गया, एक निजी वीडियो संदेश मिलेगा.
अमिताभ ने कहा, 'मैं हर साल दुनियाभर में मौजूद अपने प्रशंसकों से मिलने वाले प्यार और स्नेह से अभिभूत हो जाता हूं. इस साल मैंने प्यार का आदान-प्रदान करने का यह अनूठा तरीका ढूंढा है. हालांकि संदेश एक डिजिटल माध्यम से पहुंचता है, इसके बावजूद मेरे लिए यह उतना ही व्यक्तिगत है जितना एक-एक व्यक्ति मुझे बधाई देता  see more
note:this is original linkhttp://tinyurl.com/http-amt-com

Monday, 6 October 2014

आज का धमाका ऑफर बिग बिलियन सेल: फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट

गैजेट डेस्क। आज फ्लिपकार्ट ने अपनी सबसे बड़ी सेल 'बिग बिलियन डे' की शुरुआत की है। आज ऑनलाइन शॉपिंग में 70 कैटेगिरी में सेल की जाएगी, जिसमें अप्लाइसेंस, किताबें, खिलौने, मोबाइल, लेपटॉप्स, कैमरा, कपड़े, जूते, बैग्स, वॉचेस सहित अन्य चीजों पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं हर घंटे लकी ड्रॉ भी निकाला जाएगा। फ्लिपकार्ट पर Motorola, Xiaomi सहित अन्य एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट पर कई सारे ऑफर्स दिए जाएंगे।
कौन सी हैं टॉप डील्स-
* फ्लिपकार्ट पर मोटो X (फर्स्ट जनरेशन) 17999 रुपए में मिल रहा है। इसी के साथ, मोटो E भी डिस्काउंटेड प्राइस 5499 रुपए में यूजर्स को मिलेगा।
* Xiaomi की 5200 mAh बैटरी की कीमत 500 रुपए कर दी गई है। इसके अलावा, मोटो X (सेकंड जनरेशन) में एक्सचेंज और डिस्काउं ऑफर 4000 रुपए तक का है।
* नोकिया लुमिया 525 बहुत कम समय के लिए 90 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर पर उपलब्ध है। इसके अलावा, कई ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जो आज फ्लिपकार्ट से खरीदे जा सकते हैं।
गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट की तरफ से इस सेल के अंतरगत आने वाले किसी भी प्रोडक्ट के ऑर्डर को कैंसिल नहीं किया जाएगा और ना ही एक्सचेंज होगा।
flipcart.com
610 नंबर के फ्लैट से फ्लिपकार्ट के मालिकों ने अपना कारोबार शुरू किया था और अब 6.10.14 को फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल का आगाज किया गया है। फ्लिपकार्ट के मुताबिक भारत के इतिहास में अब तक की यह सबसे बड़ी ऑनलाइन सेल होगी।
आईआईटी के दो पूर्व छात्र सचिन और बिन्नी बंसल ने 2007 सितंबर में फ्लिपकार्ट डॉट कॉम की शुरुआत की। दोनों ही अमेजन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे थे, लेकिन दोनों में कुछ अपना करने की ललक थी। दोनों यह मानते हैं कि किताबों की रिटेलिंग शुरू करने के पीछे प्रारंभिक प्रेरणा अमेजन ही रही है। फ्लिपकार्ट ने पहले कुछ चुनिंदा किताबों से शुरू करके बाद में म्यूजिक, फिल्में, गेम्स और सेलफोन को भी अपने काम में शामिल किया। दोनों ने यह महसूस किया कि ई-कॉमर्स के तहत किताबों की रिटेलिंग के क्षेत्र में काफी संभावना है। हालांकि प्रारंभिक तौर पर फ्लिपकार्ट को कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। सबसे पहले तो ई-कॉमर्स को लेकर भारत में न तो ज्यादा रुचि है और न ही इस पर कोई विश्वास करता See More
note:this is original post link herehttp://tinyurl.com/http-gdh-com 

Sunday, 5 October 2014

आज का तजा खबर खतरे में टीम इंडिया का नंबर वन ताज

अगर भारतीय टीम आठ अक्तूबर से कोच्चि में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज में 5-0 से जीत दर्ज करती है तो वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में अकेले शीर्ष स्थान हासिल कर सकती है. फिलहाल भारत दक्षिण अफ्रीका के साथ संयुक्त रूप से नंबर एक है.
आईसीसी ने एक बयान में कहा कि अगर भारत सीरीज के सभी पांच मैच जीतता है तो उसके 116 रेटिंग अंक हो जाएंगे और वह रैंकिंग में अकेले शीर्ष पर आ जाएगा. अगर भारत यह श्रृंखला 4-1 से जीतता है और ऑस्ट्रेलिया यूएई में पाकिस्तान को 3-0 से हराता है तो भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के 114 रेटिंग अंक हो जाएंगे, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की टीम दशमलव के आगे गणना के आधार पर शीर्ष स्थान प्राप्त कर लेगी.
व्यक्तिगत रैंकिंग में तीसरे स्थान पर मौजूद विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत वनडे बल्लेबाजों की सूची में नंबर एक स्थान फिर से हासिल करना चाहेंगे.
कोहली इस साल की शुरुआत में बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष तक पहुंच गए थे लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज नहीं खेलने पर वह इस सूची में फिसल गए. अब वह शीर्ष रैंकिंग वाले एबी डिविलियर्स से 24 अंक पीछे हैं.
शीर्ष दस बल्लेबाजों में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (छठे) और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (सातवें) भी मौजूद हैं. वेस्टइंडीज की ओर से डेरेन ब्रावो (37वें) सबसे ऊंची रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं जबकि लेंडल सिमंस 40वें स्थान पर हैं.
आईसीसी वनडे गेंदबाज रैंकिंग में भारत की ओर से रवींद्र जडेजा (पांचवें) सर्वोच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं और वह इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन से 13 अंक पीछे है. सुनील नारायण की अनुपस्थिति में वेस्टइंडीज के केमार रोच अपनी टीम के सबसे बेहतर रैंकिंग वाले गेंदबाज हैं.
जडेजा के पास आलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने का मौका रहेगा. वह फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं और श्रीलंका के मैथ्यूज से पांच अंक पीछे हैं See More
note:this is original post link herehttp://tinyurl.com/http-dgh-com