हमीरपुर के अस्पताल में जन्मा अद्भुत बच्चा, हर कोई हैरान.
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राजकीय महिला अस्पताल में एक महिला ने अद्भुत बच्चे को जन्म दिया है. नवजात को देखकर परिजन ही नहीं, अस्पताल के कर्मचारी भी हैरान रह गए.
दरअसल, बच्चे का सिर आधा-अधूरा है और उसके कान भी बड़े हैं. इस बच्चे को देखने के लिए रविवार को लोगों का तांता लगा रहा. हमरामऊ कानपुर निवासी सुनील की पत्नी प्रसव पीड़ा होने पर शनिवार को हमीरपुर के महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी रात उसने ऐसे बच्चे को जन्म दिया, उसे देखकर अस्पताल के डॉक्टर भी दंग रह गए. परिजन इस बच्चे को लेकर मायूस दिखे, क्योंकि बच्चे का सिर पूरा नहीं बना है और कान बड़े हैं.
एक नर्स ने बताया कि जब यह बच्चा पैदा हुआ, तो एक बार भी रोया नहीं. जच्चा और बच्चा दोनों फिलहाल स्वस्थ हैं. इस अद्भुत बच्चे के बारे में अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरएस यादव का कहना है कि बच्चा स्वस्थ है, मगर उसका सिर अधूरा है. गर्भ में यह बच्चा ठीक से विकसित नहीं हो पाया. इसके सिर का इलाज किया जाएगा See More
note:this is original linkhttp://tinyurl.com/http-addtf-com
note:this is original linkhttp://tinyurl.com/http-addtf-com
No comments:
Post a Comment